-कहा अखिलेश यादव सिर्फ एक जाति के साथ खड़े होते हैं
-बदमाश पर अखिलेश सरकार में दर्ज हुए थे मुकदमें
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः उत्तर प्रदेश मत्स्य विभाग के मंत्री संजय कुमार निषाद ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर एक जाति विशेष के साथ खड़े होने का आरोप लगाया है। कहा कि बदमाश की कोई जाति नहीं होती है। पुलिस जो इनकाउंटर करती है वह बदमाशों का करती है, जाति देखकर इनकाउंटर नहीं किया जाता है।संजय कुमार निषाद शुक्रवार को डीएम कार्यायल पहुंचे। विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभाग की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाए। जो लोग पा़त्र हैं सरकार की योजना का लाभ सभी को मिलना चाहिए। इस दौरान जब उनसे यह पूछा गया कि अखिलेश यादव ने इनकाउंटर पर सवाल उठाया है तो उन्होंने कहा कि मैने 2015 में एक आंदोलन किया था, सपा सरकार में पुलिस ने सीधे गोली चलाई और अखिलेश निषाद की मौत हो गई। उस दौरान अखिलेश यादव ने कोई आवाज नहीं उठाई। उन्होंने कहा यही नहीं प्रदेश में कई अन्य बदमाशों का भी इनकाउंटर हुआ। अखिलेश यादव ने अन्य किसी भी मामले में आवाज नहीं उठाई। बदमाश की जाति देखना व एक जाति के साथ खड़ा होना गलत है।
Tags: #greaternoida #sanjaynishad