-बिना टास व एक गेंद फेंके पूरा मैच रद

-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर को दिया बदनुमा दाग 

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः जहां एक तरफ प्रदेश में अरबों का निवेश करा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने में लगे हैं वहीं दूसरी तरफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के लापरवाह अधिकारियों के कारण शहर की छवि पर अंतरराष्ट्रीय दाग लगा है। बदनुमा दाग के रूप में अंतरर्राष्ट्रीय मैच में बिना टाव व एक गेंद फेक मैच को रद घोषित कर दिया गया। मैच रद होने से लाखों क्रिक्रेट प्रेमियों के दिल को चोट पहुंची है। इस पूरी अव्यवस्था के लिए लोगों ने प्राधिकरण के लापरवाह अधिकारियों को दोषी ठहराया है।

 

शुरू से अव्यवस्था रही हावी 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधीन आने वाले शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में अफानिस्तान व न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जाना था। मैच आयोजन को लेकर प्राधिकरण अधिकारियों ने शुरू से लापरवाही दिखाई। आलम यह रहा कि मैदान को पानी से बचाने के लिए कवर तक नहीं किया गया। इससे अफानिस्तान व न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को घोर निराशा हुई। जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेज्जती हुई तो आनन-फानन में प्राधिकरण के अधिकारियों ने मोर्चा संभाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। प्राधिकरण की इस व्यवस्था से शासन तक नाराजगी है। 

 

आठ साल बाद आयोजित हो रहा था मैच

ग्रेटर नोएडा में क्रिक्रेट स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया गया है। 2017 तक स्टेडियम में कुछ मैच हुए थे। कुछ आरोपों को लेकर बीसीसीआई ने स्टेडियम पर प्रतिबंध लगा दिया था। स्टेडियम में लगभग आठ साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच होने से शहर के लोगों के साथ ही खेल प्रेमियों में भी खुशी थी। अधिकारियों की घोर लापरवाही के कारण सभी को निराशा लगी है।

 

Tags: #greaternoida #cricketmatch