-ओवरलोड़ वाहनों के खिलाफ जिले में चला अभियान 

-मात्र सितंबर माह में हुई सवा करोड़ रुपये की वसूली 

 

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जिला प्रशासन ने ओवर लोड संचालित वाहनों और खनन सामाग्री के अवैध परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया था। परिवहन और खनन विभाग की टीम ने सितंबर में पूरा माह अभियान चलाया। कार्रवाई में राजस्थान, हरियाणा से रोडी, गिट्टी ,रेत लेकर आने वाले व अन्य वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। 298 ओवरलोड वाहनों का चालान कर 233 वाहनों को बंद किया गया। जुर्माने के रूप में 127 लाख 6 0 हज़ार रुपये की वसूली की गई।   

 

इन मामलों में हुई कार्रवाई  

डीएम मनीष कुमार वर्मा के आदेश का अभियान में अच्‍छा असर देखने को मिला है। जहां एक तरफ ओवरलोड़ वाहनों में कमी आई है वहीं दूसरी तरफ राजस्‍व की प्राप्ति भी हुई है। टीम ने वाहनों में ओवर लोड माल, परिवहन के अतिरिक्त कई वाहनों में पंजीयन चिन्ह अस्पष्ट होने, निर्माण सामाग्री त्रिपाल से ढका न होने, वाहन में रेफ्लेक्टर न लगा होने,  फिटनेस परमिट प्रमाणपत्र न होने व कर न  जमा करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। अभियान में एआरटीओ प्रवर्तन डाक्‍टर  उदित नारायण, अभिषेक कनौजिया, विपिन चौधरी, जिला खनन अधिकारी उत्कर्ष  त्रिपाठी,  यात्री कर अधिकारी राजेश मोहन, केजी संजय सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।

 

Tags: #greaternoida #dmgbn