-इंटरनेट पर वायरल हुआ वीड़ियो 

-पुलिस ने वीड़ियो का संज्ञान लेकर शुरू की कार्रवाई 

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः कालेज व विश्वविद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आने वाले छा़त्रों के द्वारा कार से स्टंट करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। नालेज पार्क स्थित आइआइएमटी कालेज के सामने कार से एक छात्र ने स्टंट किया। पास में खड़े किसी छात्र ने स्टंड का वीडियो बना कर वायरल कर दिया। पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। नंबर के आधार पर वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है। 

 

वीडियो हुआ वायरल

वीडियो कालेज के सामने से जा रही सड़क पर दिन के वक्त बनाया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक छात्र तेज गति से कार चला रहा है। कुछ दूर कार ले जाने के बाद छात्र ने कार को तेजी से घुमा दिया। इससे काफी उड़ी, बाद में छात्र हंसते हुए कार से बाहर निकलता है। जहां पर स्टंट किया जा रहा था वहां काफी छा़त्र भी खड़े थे। साथ ही सड़क पर दूसरे वाहन भी जा रहे थे। इससे बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि स्टंट करने वाला छात्र आइआइएमटी कालेज में ही पढ़ता है। पूर्व में भी वह इस प्रकार के कई स्टंट कर चुका है।

 

लगातार वायरल हो रहे हैं छा़त्रों के वीड़ियो 

कालेज व विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छा़त्रों के द्वारा स्टंट करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कुछ सप्ताह पूर्व एमिटी व गलगोटिया विश्वविद्यालय के सामने भी कार से स्टंट का वीडियो वायरल हुआ था। दोनों मामले का संज्ञान लेकर पुलिस ने कार्रवाई की थी।

 

Tags: #greaternoida #carstunt