-विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत किया वितरित
-योजना के तहत प्रदेश में अब तक लाखों युवाओं को बांटे जा चुके हैं स्मार्टफोन और टैबलेट
द न्यूज़ गली, नॉलेज पार्क : प्रदेश के युवाओं को आधुनिक दौर से जोड़ने के लिए सरकार ने स्मार्टफोन व टैबलेट देने की घोषणा की थी। जिसके तहत लाखों युवाओं को स्मार्टफोन व टैबलेट बाटे जा चुके हैं। योजना के तहत आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में भी होनहार छात्रों को स्मार्टफोन व टैबलेट का वितरण किया गया। स्मार्टफोन व टैबलेट पाकर छात्र खुश हो गए। छात्रों ने सरकार की योजना को सराहा है।
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना
राज्य के मेधावी छात्र-छात्राओं को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने के लिए स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना को शुरू किया गया था। योजना के तहत प्रदेश में अब तक लाखों स्मार्टफोन में टैबलेट बनते जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश फ्री स्मार्टफोन टैबलेट योजना डिजीशक्ती के तहत आईटीएस इंजीनियर कालेज ग्रेटर नोएडा, में विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में कॉलेज के निदेशक डॉक्टर मयंक गर्ग, डीन डॉक्टर संजय यादव, रजिस्ट्रार नितिन गुप्ता व विभगाध्यक्ष सहित अन्य शिक्षक भी विशेष रूप से मौजूद रहे। डॉक्टर मयंक गर्ग ने इस अवसर पर सरकार के इस महत्वपूर्ण कदम की सराहना करते हुए कहा कि यूपी में फ्री टेबलेट और स्मार्टफोन छात्रों को प्रदान करने का सरकार का उद्देश्य एकदम से साफ है कि विद्यार्थियों को डिजिटल की दुनिया में आगे बढ़ाना है। जिसके जरिए वह बेहतर और अच्छे शिक्षा प्राप्त कर सकें। इससे उन्हें शिक्षा के साथ रोजगार ढूंढने में भी काफी मदद मिलेगी। छात्र बिना किसी परेशानी के अपने आप को सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकते हैं ।
Tags : #ITS #UPGOVT #AKTU