-ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 10 स्थित महागुन मंत्रा एक सोसायटी का मामला
-आनलाइन डिलीवरी करने वाली कंपनी के हेल्पलाइन नंबर पर महिला ने की शिकायत
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 10 स्थित महागुन मंत्रा सोसायटी में रहने वाली महिला को आनलाइन मिल्क केक मंगाना भारी पड़ गया। फफूंदी लगा हुआ मिल्क कंपनी की तरफ से डिलीवर कर दिया गया। यह देखकर महिला हैरान और परेशान हो गई। उसने आनलाइन डिलीवरी करने वाली कंपनी के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की। कंपनी ने महिला को आश्वस्त किया है कि उसके भुगतान के रूपये उसको वापस मिल जाएंगे।
कई दिन पुराना था मिल्क केस
महागुन मंत्रा सोसायटी में रहने वाली वीना पांडेया ने बताया कि बुधवार को उनके घर मेहमान आए थे। उन्होंने मिठाई की दुकान से आनलाइन डिलीवरी ऐप से मिल्क केक मंगाया। कुछ ही समय में उनको मिल्क केक डिलीवर कर दिया गया। आर्डर खोलकर देखा तो मिल्क केक में फफूंदी लगी मिली। यह देखकर महिला परेशान हो गई। महिला ने जागरूक नागरिक होने का परिचय देते हुए प्रशासन से शिकायत की है।
यह बरतें सावधानी
खान पीन का सामान आनलाइन मंगाते दौरान जैसे ही सामान डिलीवर हो तुरंत उसको खोल कर चेक जरूर कर लें कि सामान कही पुराना तो नहीं है। उसको खाने से स्वास्थ्य संबंधी समस्या को नहीं होगी। इससे बचने के लिए आनलाइन मंगाए जाने वाले सामान को तुरंत खोलकर चेक करें।
Tags: #greaternoidawest #society