द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : दनकौर थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर देर रात एक भयानक सड़क हादसा हो गया। जिसमें कैंटर और सड़क किनारे खड़े खराब ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कैंटर में सवार 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 20लोग इस पूरे हादसे में घायल हो गए। इसकी सूचना पुलिस को मिली। पुलिस आननफानन में मौके पर पहुंची और सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी दनकौर मुनेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात करीब 2:30 बजे के आसपास पुलिस को डायल 112 पर सूचना मिली कि एक कैंटर और खराब खड़े ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई है और ईस्टर्न पेरिफेरल पर जाम लगा हुआ है। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को निजी अस्पताल भर्ती कराया गया। वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जब इस घटना में छानबीन की तो पता चला कि एक आइसर कैंटर का टायर फट जाने के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और कैंटर सड़क किनारे खड़े खराब ट्रक से जा टकराया जिसकी वजह से भयानक हादसा हुआ।
जिम्मेदार कौन पता लगा रही पुलिस
थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि जब पुलिस ने जांच की तो प्रथम दृष्टया पाया गया कि आईसर कैंटर का टायर फट जाने के कारण यह हादसा हुआ है, लेकिन साइड खड़े ट्रक का जो चालक है वह भी मौके से फरार है पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।
हादसे में इनकी गई जान
अर्जुन पुत्र जयवेंद्र निवासी ग्राम की नागपुर मेरठ उम्र 38 वर्ष, सोमपाल पुत्र नत्थू निवासी गांव महल वाला थाना किठौर जिला मेरठ उम्र 50, राजू पुत्र गीता निवासी गांव महल वाला थाना किठोर जिला मेरठ उम्र 35 वर्ष, रोहित पुत्र नत्थू निवासी गांव आलमपुर थाना भावनपुर जिला मेरठ उम्र 40 वर्ष
यह हुए घायल
अरुण पुत्र सोमपाल निवासी गांव महल वाला था ना कि ठो जिला मेरठ उम्र 30 वर्ष, राजा पुत्र सोमपाल निवासी महलवाला थाना किठोर मेरठ, रोहित पुत्र अमरपाल निवासी कीनानगर थाना हसनपुर जिला मेरठ, सरफराज पुत्र नन्हे सा निवासी बहादुरगढ़ थाना वह जिला हापुड़, मन्नू पुत्र किशोर निवासी पीपली खेड़ा थाना खरखोदा मेरठ, सोनू पुत्र चरण सिंह निवासी पचपेडा थाना भावनपुर जिला मेरठ, नफीस पुत्र शहीद उद्दीन निवासी सरधना मेरठ, मोहसीन पुत्र शाहिद निवासी करीमनगर था नानू चंडी जिला मेरठ, आमिर पुत्र खुर्शीद निवासी डिबाई नगर थाना रोशन भी जला मेरठ, सरफराज पुत्र महफूज निवासी मविमीरा थाना लावड़ मेरठ, नौशाद पुत्र महफूज निवासी उपरोक्त, अजमल पुत्र फकरू निवासी उपरोक्त, रसीद पुत्र अली मोहम्मद निवासी करीमनगर थाना नोचंदी मेरठ, शहजाद पुत्र अनीश निवासी खतौली कस्बा मुजफ्फरनगर, मुबारक हुसेन पुत्र मसीता निवासी सराउंदी किठौर, शान मोहम्मद पुत्र मास्टर साबु निवासी मवाना मेरठ, इकरार पुत्र अकरम निवासी मविमीरी थाना लावड़ मेरठ, साजिद पुत्र बुद्धू निवासी भैंसा मवाना मेरठ, सुनील पुत्र रिशिपाल निवासी आलमपुर थाना मुनडाली मेरठ, मोहम्मद सलमान पुत्र मोहम्मद इमरान निवासी कस्बा थाना सरधना मेरठ, जैसल पुत्र सुभाष निवासी गणेशपुर थाना हस्तिनापुर मेरठ, मनोज पुत्र मुकेश निवासी उपरोक्त, जानू पुत्र मोहम्मद साहब निवासी थाना व कस्बा मवाना मेरठ, संजय दत्त पुत्र तेजपाल निवासी सदावा कोतवाली जिला हापुड़