– जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में ओरिएंटेशन प्रोग्राम एम्पेजार-2024 का आयोजन
द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में एमबीए तथा इंटिग्रेटिड एमबीए स्टूडेंट के लिए पांच दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम एम्पेजार-2024 का आयोजन हुआ। विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञों ने छात्रों को मार्केट संबंधी नई-नई जानकारियां दी। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चैयरमैन डाक्टर राजेश कुमार गुप्ता, वाइस चैयरमैन गौरव गुप्ता व जिम्स के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह तथा निदेशक डा.अंशुल शर्मा ने किया। डाक्टर राजेश कुमार गुप्ता ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
छात्रों को दी मार्केट की जानकारी
कार्यक्रम के दौरान इंडस्ट्री एक्सपर्ट नीरज नारंग (डायरेक्टर- ग्लोबल एचसीएम स्ट्रेटेजी ओरेकल) तथा हिमानी भसीन( डायरेक्टर- लर्निंग एंड डेवलेपमेंट एपेक जेएलएल) द्वारा एक बातचीत सत्र का आयोजन किया गया। दोनों एक्सपर्टस ने वर्तमान कारोबारी माहौल, उभरती चुनौतियों और बाजार के कारकों के काम करने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को युवा दिमागों को प्रज्वलित करने और उद्यमशीलता की भावना विकसित करने के लिए प्रेरित किया। विधार्थियों से अपने अन्दर पाँच स्किल्स (कम्युनिकेशन, एंपैथी, इमोशनल इंटेलिजेंस, कनफ्लिक्ट रेजोल्यूशन, टीम वर्क) को समावेशित करने की अपील की।
शिक्षक का हमेशा करें सम्मान
मुख्य वक्ता शशिष कुमार तिवारी (मोटिवेशनल स्पीकर) ने अपने सम्बोधन के माध्यम से छात्रों में जोश भर दिया। उन्होंने कहा कि छात्रों को हमेशा अपने शिक्षक का सम्मान करना चाहिए। हमेशा सीखते रहना चाहिए। अपने आप को अपनी उन्नति के लिए इतना व्यस्त कर लो कि आराम करने का मौका ही ना मिले । मेहनत और ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए ईश्वर पर विश्वास करना चाहिए।
Tags : #GNIOT #EDUCATION