-अभिभावकों ने पैसा देने से किया मना, दर्ज कराया विरोध
-अभिभावकों का आरोप हर प्रोग्राम में मांगते हैं पैसा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः निजी स्कूल बिजनेस का अड्रडा बन गए हैं। महंगी फीस के अलावा अन्य माध्यमों से छात्रों से कमाई का जरिया छोड़ना नहीं चाहते हैं। कमाई का ताजा मामला उर्स लाइन स्कूल सेक्टर 36 का सामने आया है। स्कूल की 25 वीं वर्षगांठ के नाम पर प्रति छा़त्र एक-एक हजार की डिमांग की जा रही है। स्कूल की वसूली से परेशान अभिभावकों ने विरोध दर्ज करा पैसा न देने का मन बना लिया है।
25 लाख की होगी वसूली
अभिभावकों का कहना है कि स्कूल के द्वारा हर कार्यक्रम में पैसों की मांग की जाती है। 25 वीं वर्षगांठ पर हर छा़त्र से एक-एक हजार रूपये मांगे जा रहे हैं। स्कूल में लगभग 2600 से 2700 छा़त्र पढ़ते हैं। कुछ छात्र यदि पैसा नहीं देंगे तो फिर भी लगभग 25 लाख रूपये एकत्र हो जाएंगे। छात्रों को पांच या दस रूपये की एक-एक चाकलेट दे दी जाती है।
अभिभावकों ने शुरू किया विरोध
पैसा देने के लिए हर क्लास टीचर के द्वारा छात्रों को मैसेज भेजा जा रहा है। मैसेज मिलने के साथ ही अभिभावकों ने विरोध दर्ज कराना शुरू कर दिया है। अभिभावकों ने मैसेज को सेक्टर के ग्रुप पर भी भेज दिया है। अभिभावकों के साथ ही अन्य लोग भी विरोध दर्ज करा रहे हैं। अभिभावक अरविंद का कहना है कि स्कूल के द्वारा हर प्रोग्राम में की जाने वाली वसूली से तंग आ गए हैं। विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि स्कूल को यदि कार्यक्रम करना है तो वह स्वयं का पैसा खर्च करें।
जारी होगा नोटिस
जिला विद्यालय निरीक्षक डाक्टर धर्मवीर सिंह का कहना है कि अभिभावकों ने अभी कार्यालय में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। इस प्रकार से पैसा लेना गलत है। शिकायत मिलने पर स्कूल को नोटिस जारी किया जाएगा।
Tags: #greaternoida #education