– कुछ दिन पहले भी बलिया में पुलिसकर्मियों के खिलाफ हुई थी कार्रवाई

द न्यूज़ गली, अंबेडकर नगर : अंबेडकर नगर के पुलिस कप्तान डॉक्टर कौस्तुभ ने एक साथ 47 सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इससे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। बताया गया है कि सभी सिपाही लंबे समय से एक ही थाने में तैनात थे। सिपाहियों के खिलाफ लगातार स्थानीय नागरिकों द्वारा शिकायत मिल रही थी। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस कप्तान ने एक साथ 47 सिपाहियों को पुलिस लाइन का रास्ता दिखाया है। इस कार्रवाई के बाद से पूरे महकमें में चर्चा का माहौल गर्म हैं।

दरअसल, प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य कर रही है। कुछ दिन पहले ही बलिया में कुछ पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई देखने को मिली थी जो कि बिहार बॉर्डर पर वसूली करते थे। अंबेडकर नगर में पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद एसपी ने एक गोपनीय जांच कराई और उसके बाद शिकायत सही पाए जाने पर लंबे समय से एक ही थाने पर तैनात 47 पुलिसकर्मियों को थाने से हटा दिया गया है। सभी को पुलिस लाइन भेज दिया गया है।

Tags : #Ambedkarnagarpolice #policeline