– ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एटीएस नोबिलिटी सोसायटी के पास का मामला

– रेजीडेंट बोले बढ़ती चेन स्नेचिंग के कारण बंद हुआ रास्ता, पुलिस बोली इस रास्ते से असामाजिक तत्वों का होता है आवागमन

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एटीएस नोबिलिटी सोसायटी के पास का एक रास्ता मेंटिनेंस विभाग द्वारा बंद कर दिया गया है। हालांकि जब रास्ता बंद हुआ तो पुलिसकर्मी भी मौके पर देखे गए। इससे संबंधित फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। रेजीडेंट का कहना है कि बढ़ती चेन स्नेचिंग की घटनाओं के कारण इस रास्ते को बंद किया गया है जो कि शाहबेरी से जुड़ता है। वहीं पुलिस ने इस बात को नकारते हुए बयान जारी कर कहा है कि मेंटीनेंस विभाग से वार्ता करने पर पता चला है कि शाहबेरी वाले रास्ते से कुछ असामाजिक तत्व सोसायटी में प्रवेश कर जाते थे, इस वजह से इस रास्ते से बंद किया गया है। 

 

गेट टूटने की बात आई सामने

मामले में बिसरख पुलिस द्वारा जांच करने पर पाया गया कि सोसायटी के पास मेंटीनेंस विभाग के द्वारा एक टीन सेट का गेट लगा हुआ था जो कुछ समय पहले टूट गया था। गेट टूट जाने से शाहबेरी की तरफ से कुछ असामाजिक लोग सोसायटी में आने-जाने लगे। सुरक्षा की दृष्टि से मेंटीनेंस विभाग के द्वारा गेट बंद किया गया है। यह भी कहा गया है कि यह किसी प्रकार की सर्विस रोड या आम रास्ता नहीं है। इससे किसी प्रकार का रास्ता बाधित नहीं हो रहा है।

 

सोसायटी के आस-पास गश्त करती है पुलिस

सोसायटी के लोगों का कहना है कि पुलिस सोसायटी के आस-पास गश्त तो करती है, लेकिन इसके बावजूद चेन स्नेचिंग की घटना हो जाती है। 

 

Tags : #ATS #GRENOWEST #GATE