– सीसीटीवी में कैद हुए चोर जांच में जुटी पुलिस

– खिड़की को काटकर करीब 50 हजार रुपये की नकदी और दस लाख रुपये कीमत के सोने चांदी के जेवरात चोरी

 

द न्यूज गली, दनकौर : दनकौर कोतवाली एरिया के जुनेदपुर गांव के रहने वाले जिला न्यायालय में कार्यरत एक एडवोकेट के घर गुरुवार की देर रात को अज्ञात चोरों ने  चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित सुनील नागर एडवोकेट ने पुलिस से शिकायत कर अज्ञात चोरों के खिलाफ  कार्यवाही करने की गुहार लगाई। 

एडवोकेट सुनील नागर ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा कमरे की खिड़की को काटकर करीब 50 हजार रुपये की नकदी और दस लाख रुपये कीमत के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिये। घर मे सीसीटीवी कैमरों में चोर कैद हुए। वारदात के समय परिवार अन्य कमरों में सोया हुआ था जिसके चलते शुक्रवार की सुबह को मामले की जानकारी हो सकी।

 

अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज

पीड़ित वकील की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित स्वजन द्वारा सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र किये। साथ ही शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा।