द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल द्वारा दिए गए आदेश का पालन करते हुए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि एनजीटी में पेश हुए। न्यायाधीश ने दिए गए आदेशों का कड़ाई से पालन कराने का आदेश दिया। दोनों सीईओ ने आदेशों का शत प्रतिशत पालन करने की बात कही। एनजीटी ने कहा कि जहां पर अधिक आवश्यक हो सिर्फ वहीं पर टाइल्स लगाई जाए। मामले की अगली सुनवाई 21 अगस्त को होगी।

 

नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगे दोनों प्राधिकरण 

एनजीटी के सख्त रूख को देखते हुए दोनों प्राधिकरण ने कमर कर ली है। मामले में सुनवाई के दौरान दोनों सीईओ ने न्यायालय में कहा कि एनजीटी के द्वारा जो आदेश दिए गए हैं सभी का पालन कराने के लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी एनजीटी के आदेशों का पालन कराने की होगी। 

 

इस आदेश का नहीं हो रहा था पालन

एनजीटी ने आदेश दिया था कि सड़क के किनारे इंटर लाकिंग टाइल्स न लगाई जाए। जहां पर टाइल्स लगाई जाए वहां पेड़ के पास एक मीटर तक जगह छोड़ी जाए, लेकिन नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आदेश का पालन नहीं हो रहा था।

 

Tags : #GNIDA #NOIDAAUTHORITY