– शिकायत के बाद भी एनपीसीएल ने नहीं की कार्रवाई

– एनपीसीएल की लापरवाही से हो सकती थी बड़ी घटना

– सूरजपुर के लोगों ने जमकर जताई नाराजगी

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर में हिंदू युवा वाहिनी कार्यालय के पास बिजली कंपनी नोएडा पावर लिमिटेड की बड़ी लापरवाही सामने आई। बिजली के खंबे में करंट आने का लोगों के द्वारा की गई शिकायत का कंपनी के कर्मचारियों ने संज्ञान नहीं लिया। कुछ देर बाद ही करंट की चपेट में आकर एक नंदी की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर कंपनी के कर्मचारी व पुलिस पहुंची। घटना के बाद लोगों ने जमकर नाराजगी जताई। लोगों ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करने का निर्णय लिया है।

 

हो सकती थी बड़ी घटना

खंबे में करंट आने की शिकायत लोगों ने घटना के कुछ देर पहले ही एनपीसीएल में दी थी। कर्मचारियों ने शट डाउन कर उसे सही नहीं किया। वहां से गुजर रहा एक नंदी करंट की चपेट में आ गया, मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद लोगों में डर व्याप्त हो गया। मौके पर लोग एकत्र हो गए और विरोध दर्ज कराया।

 

मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत

हिंदू युवा वाहिनी के केडी गूजर का कहना है कि सूरजपुर के लोगों की शिकायतों का समाधान नहीं किया जाता है। यदि समय रहते एनपीसीएल के कर्मचारी कार्रवाई करते तो घटना न होती। उनका कहना है कि मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी।

 

Tags : #CMOFFICE #DEATH