– बुधवार को बारिश के दौरान सड़क से गुजर रहे युवक व उसकी महिला मि़त्र के साथ उपद्रवियों ने की थी अभद्रता व छेड़छाड़, वीडियो हुआ था वायरल 

– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त तेवर के बाद हुई कार्रवाई 

– कोतवाली प्रभारी व पूरी चैकी को किया गया सस्पेंड, अधिकारियों पर भी गिरी गाज 

 

द न्यूज गली, लखनऊ : प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वायरल हुए वीडियो मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। डीसीपी से लेकर चैकी इंचार्ज को हटा दिया गया है। कोतवाली प्रभारी व पूरी चैकी को निलंबित कर दिया गया है। वायरल वीडियो में राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी थी। वीडियो में उपद्रवी बाइक पर सवार होकर जा रहे युवक-युवती से छेड़छाड़ करते हुए कैमरे में कैद हुए थे। बारिश के दौरान आरोपित पानी में उपद्रव मचा रहे थे तभी बाइक सवार युवक-युवती वहां से निकले तो आरोपितों ने बाइक पानी में गिरा दी। युवक व युवती भी पानी में गिर गए उसके बाद दोनों को उपद्रवियों ने जमकर परेशान किया था। 

 

पीड़ित ने बताई कहानी 

पीड़ित छात्र ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद से उसकी दोस्त सदमे में है। उसको यह विश्वास नहीं हो रहा है कि प्रदेश की राजधानी में उसके साथ ऐसी घटना हो सकती थी। वह अपने घर से बाहर नहीं निकल रही है। हालांकि घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित को आश्वासन दिया है कि वह उसकी मदद करेंगे। 

 

पहले लगा मदद हो रही फिर पता चला क्या हुआ 

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि पहले उसको लगा कि पुल के पास पानी जमा है वहां कोई वाहन फंस गया है लोग मदद कर रहे है। बाद में करीब पहुंचने पर पता चला कि सभी उपद्रवी है वह उपद्रव मचा रहे थे। 

 

चार की हुई गिरफ्तारी 

मामले में चार आरोपितों की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस का दावा है अन्य आरोपितों की पहचान कर उनको गिरफ्तार करने की कोशिश लगातार जारी है। 

 

इन पर गिरी गाज 

मामले में डीसीपी प्रबल प्रताप सिंह, एडीसीपी अमित कुमावत और एसीपी अंशु जैन को हटा दिया गया है। कोतवाली प्रभारी गोमतीनगर दीपक कुमार पांडेय, चैकी इंचार्ज ऋषि विवेक, दारोगा कपिल कुमार, सिपाही धर्मवीर और सिपाही वीरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है। सभी के खिलाफ जांच भी शुरू कर दी गई है। 

 

शासन की सीधी नजर 

बारिश के दौरान हुई इस घटना पर प्रशासन की सीधी नजर है। मामला महिला संबंधित अपराध से जुड़ा है, इस वजह से पुलिस मामले में फूंक फूंक कर कदम रख रही है। 

 

Tags : #UPCM #LUCKNOWPOLICE #DGP #CPLKO