– प्राधिकरण पर लगाया रन्हेरा व सलारपुर गांव के किसानों की अनदेखी का आरोप
– किसानों की समस्या दूर न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्रभावित रन्हेरा व सलारपुर के किसानों के समर्थन में सपा कार्यकर्ताओं ने यमुना प्राधिकरण कार्यालय पर धरना दिया। प्राधिकरण अधिकारियों पर दोनों गांव के किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। धरने में सपा कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में किसान भी शामिल हुए। सभी ने प्राधिकरण अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चेतावनी दी यदि दोनों गांव के किसानों की समस्याओं का जल्द निस्तारण नहीं किया जाता है तो क्षेत्र में चल रहे विकास कार्य को बंद कर बड़ा आंदोेलन किया जाएगा। सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्राधिकरण के सीईओ को दिया गया।
यह है मांग
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों के बच्चों को जल्द स्थायी रोजगार दिया जाए। क्रषि भूमि के अवार्ड में हुई कटौती का समाधान किया जाए, विस्थापित किसानों के घर व घेर के बराबर भूखंड विस्थापित स्थान पर दिया जाए, भूमिहीन मजदूर एवं किसानों को कम से कम विस्थापित स्थल पर दिया जाए, विस्थापन के एवज में दी जा रही राशि को बढ़ाकर 12 लाख किया जाए, सलारगांव के 100 पूर्व रास्ते को समाप्त कर नया मार्ग बनाया जा रहा है। जिसकी चैड़ाई काफी कम है। पुराने रास्ते को बरकरार रखते हुए नया रास्ता बनाया जाए।
किसान हितैषी नहीं है सरकार
सपा जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी का कहना है कि कि भाजपा सरकार किसानों की हितैषी नहीं है। सरकार की योजना के लिए अपनी जमीन देने वाले किसान कई माह से विभिन्न समस्याओं से परेशान हैं। कई बार आग्रह करने के बाद भी प्राधिकरण में कोई सुनवाई नहीं हो रही है। किसानों की समस्या हल नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन होगा।
Tags : #Farmers #Yamuna #Authority #SP