द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता की। कार्यकर्ताओं ने पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रधान सुशील नागर का स्वागत किया। इस दौरान सुशील नागर ने ऐलान किया कि 11 सितंबर को पार्टी द्वारा दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाले महाआंदोलन को सफल बनाने के लिए जिले में जन जागरण यात्रा निकाली जाएगी। जन जागरण यात्रा के दौरान जिले की तीनों विधानसभाओं में 2 दर्जन से अधिक नुक्कड़ सभाओं का आयोजन भी किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि जिले से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता, गरीब, मजदूर और किसान रामलीला मैदान में पहुंचकर महाआंदोलन में शामिल होंगे।

 

दलित व पिछड़ों का हो रहा शोषण

जिलाध्यक्ष प्रधान सुशील नागर ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार लगातार दलितों, वंचितों, पिछड़ों और किसान मजदूर का शोषण कर रही है। ऐसे में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने 11 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में महाआंदोलन का ऐलान किया है। जिसे  राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा संविधान लीला का नाम दिया गया है। देश में जातिवार जनगणना, क्रीमीलेयर सिस्सटम बंद करने, वंचित जातियों को ईडब्लूएस की तरह अलग 10 फीसदी आरक्षण दिए जाने समेत निजी क्षेत्र में आरक्षण की व्यवस्था किए जाने की मांग केंद्र की सरकार के सामने रखी जाएगी। 

 

Tags : #Azad #Samaj #Party