– किसान के दुकान की बिजली काटने के विरोध में शुरू किया धरना
– धरने की अध्यक्षता नासिर प्रधान एवं संचालन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लौकेश भाटी ने किया
द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा ने ग्रेटर नोएडा के स्वर्णनगरी साइड चार में स्थित है माल पर धरना शुरू किया। धरने का कारण मॉल के मालिक द्वारा किसान के दुकान की बिजली व पानी का कनेक्शन काटना था। किसानों ने कहा जब तक बिजली का कनेक्शन नहीं जुड़ जाएगा अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। सुरक्षा को देखते हुए मौके पर पुलिस तैनात रही। धरने की अध्यक्षता नासिर प्रधान एवं संचालन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लौकेश भाटी ने किया।
एक माह से कटी हुई है बिजली
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर विकास प्रधान ने कहा कि संगठन के बहूत ही पुराने कार्यकर्ता सुनील भाटी ने क़रीब 8 वर्ष पहले मॉल के दोनों गेटों पर दो दुकान ली थी। जो पिछले लंबे समय से संचालित है। उनके पास सारे काग़ज़ है और अभी क़रीब एक महीने पहले मॉल प्रशासन ने उसकी लाइट और पानी काट दिए। जिससे उसका दुकानों में रखा माल आइसक्रीम और लाखों का नुक़सान हुआ है। संगठन ने मॉल प्रशासन को अवगत भी कराया कि इनकी लाइट और पानी चालू कर दिया जाए लेकिन मॉल प्रशासन नहीं माना। आज संगठन ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ क़रीब 11 बजे मॉल के गेट पर धरना शुरू किया और धरने की सूचना पाकर चौकी इंचार्ज ऐछर व थाना बीटा टू एसएचओ मौक़े पर पहुँचे।
आश्वासन के बाद धरना समाप्त करने की थी तैयारी
पुलिस ने मॉल की मालकिन से बात कर यह सुनिश्चित किया कि आपकी लाइट और पानी को चालू कर दिया जाएगा और दो तीन दिन बाद बैठकर समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा। जिस पर दोनों पक्ष सहमत हो गए। समस्या का समाधान होने पर किसानों ने धरना समाप्त करने की तैयारी कर दी थी। थोड़ी देर बाद ही मॉल की मालकिन मुकर गई और ग़ुस्साए किसानों ने धरना प्रदर्शन को अनिश्चितकालीन शुरू कर दिया। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्रजेश भाटी ने कहा कि जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा मॉल प्रबंधन बिजली पानी की सप्लाई चालू नहीं करेगा तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। कल सैकड़ों किसान ट्रैक्टरों के साथ धरना स्थल पर पहुंचेंगे। इस अवसर पर राजे प्रधान, कृष्ण नागर, नरेंद्र भाटी, नासिर प्रधान, लोकेश भाटी, अरूण नागर, संजय कसाना, प्रमोद भाटी, उमेश राणा, बिपिन नागर, सुनील भाटी, भारत नागर, मोहित भाटी, प्रदीप भाटी, जगत बीडीसी, अनुज नागर, संजीत भाटी, अमित भाटी, विकेश यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Tags : #Farmers #Greno