-सोशल मीडिया पर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से की शिकायत 

-ग्रामीण बोले, कूड़े की बदबू की वजह से आना जाना हो रहा है मुश्किल 

 

द न्यूज गली, नोएडा: गेझा गांव के ग्रामीण बारात घर के समीप लगे कूड़े के ढेर से परेशान है। इस संबंध में एक्स पर शिकायत कर समाधान की मांग की गई है। ग्रामीणों ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा है कि कूड़े की बदबू की वजह से राह चलता मुश्किल हो गया है। इस समस्या का समाधान होना जरूरी है। 

 

कूड़े को इस स्थान से हटाया जाए

ग्रामीणों ने जो शिकायत की है उसमें कहा है कि कूड़े घर को इस स्थान से हटाया जाए। यहां से रोजाना हजारों की संख्या में ग्रामीण आते जाते है। बदबू की वजह से उनको परेशानी होती है। कूड़े घर को गांव से दूर किया जाए जिससे कि ग्रामीणों को दिक्कत न हो। 

 

लगातार बढ़ रही है समस्या

कूड़ा घर की समस्या जिले में लगातार बढ़ रही है, पूर्व में पल्ला व चिटहेरा गांव के ग्रामीण भी कूड़ा घर की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन कर चुके है। हालांकि प्राधिकरण के अधिकारियों का दावा है कि इस मामले का समाधान करने पर विचार चल रहा है।

 

 

Tags: #noida #noidaauthority