-घटना के बाद से एनआइयू के छात्रों में विश्वविद्यालय प्रबंधन के प्रति नाराजगी 

-विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना कमेटी कर रही है मामले की जांच

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः नोएडा इंटर नेशनल विश्वविद्यालय की कैंटीन में कुछ छात्रों के द्वारा एक छा़त्ऱ की बेरहमी से की गई पिटाई के बाद भी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने आरोपित छात्रों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। प्रबंधन के द्वारा मामले में बरती जा रही लापरवाही के कारण छात्रों के साथ ही पीड़ित छा़त्र व स्वजन में नाराजगी बढ़ती जा रही है। छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय में पूर्व में भी मारपीट के कई मामले हो चुके हैं, प्रबंधन के द्वारा उसमें भी लापरवाही बरती गई थी।

 

कमेटी कर रही है मामले की जांच 

विश्वविद्यालय के आकाश शर्मा का कहना है कि छात्रों के बीच लड़ाई विश्वविद्यालय परिसर में नहीं हुई थी। मारपीट का मामला परिसर से बाहर का है। विश्वविद्यालय की कमेटी पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

 

यह हुई थी घटना

विश्वविद्यालय की कैंटीन में बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ने वाला छात्र लोकेश बैठा था। कैंटीन में आए आशू, कपिल, अंकित व दो अन्य ने कुर्सी से लोकेश पर हमला कर दिया था। पिटाई से लोकेश को गंभीर चोट आई थी। उसका उपचार चल रहा है।

 

Tags : #NIU #STUDENT #MARPEET