– बिसरख कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गौर सिटी के समीप कैब चालक से छीने गए थे सात हजार रूपये
– दारोगा व उसके साथियों पर है घटना को अंजाम देने का आरोप
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हुए कैब कांड मामले में मुख्य आरोपित आशीष अवस्थी को बिसरख कोतवाली पुलिस ने नेपाल बार्डर से धर दबोचा है। उसके कब्जे से कार, नेपाली सिम, करेंसी व कई अन्य सामान बरामद किया गया है। वह भूटान भागने की फिराक में था, इससे पहले ही पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के बाद उसको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
हरियाणा, उत्तर प्रदेश व दिल्ली में काटी फरारी
सात अगस्त से फरार आरोपित आशीष अवस्थी ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश व दिल्ली में फरारी काटी। इस दौरान उसने कई सिम बदले, लेकिन वह ज्यादा दिन तक फरारी नहीं काट सका। पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर स्वतंत्रता दिवस वाले दिन उसको गिरफ्तार कर लिया है।
यह है मामला
बागपत के रहने वाले कैब चालक राकेश तोमर से बिसरख कोतवाली में तैनात प्रशिक्षु दारोगा अमित मिश्रा ने अपने साथियों के साथ मिलकर सात हजार रूपये लूट लिए थे। मामले में उच्च अधिकारियों से शिकायत होने पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सख्त कार्रवाई की थी। तत्कालीन डीसीपी सेंट्रल सुनीति को पद से हटा दिया गया था। इंस्पेक्टर बिसरख अरविंद कुमार, गौर सिटी चैकी इंचार्ज, रमेश चंद्र व दारोगा मोहित को निलंबित कर दिया गया था। पूरे षड्यंत्र में शामिल गौर सिटी चैकी के पूर्व सिपाही अमित को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था।
इनकी अब तक हो चुकी है गिरफ्तारी
अमित मिश्रा, आशीष, प्रिंस व जेरी
कानपुर का रहने वाला है मुख्य आरोपित
कैब कांड का मुख्य आरोपित आशीष अवस्थी कानपुर के यशोदा नगर थाना नौबस्ता क्षेत्र का रहने वाला है। वर्तमान में वह गौर सिटी 2 में रह रहा था।
Tags : #Cab #NoidaPolice #GrenoWest