-केसीसी कॉलेज के ओरिएंटेशन प्रोग्राम में पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री

 

द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा:  पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद स्मृति ईरानी ने केसीसी इंस्टिट्यूट ऑफ़ लीगल एंड हायर एजुकेशन ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित ओरिएण्टशन प्रोग्राम का अवलोकन किया। नए सत्र के छात्रों को सम्बोधित भी किया। उन्होंने कहा कि कोई भी काम छोटा नहीं होता है। भविष्य के पथ पर फूलों के साथ कांटें भी हैं अतः हमें बहुत ही सावधानी से हर कदम  बढ़ाना है। जीवन में जो व्यक्ति मेहनत करता है उसे सफलता अवश्य मिलती है। भविष्य को बनाने में हमारे माता पिता का बहुत बड़ा योगदान है, अतः हमे उन्हें हमेशा याद रखना चाहिए, उनका दिल से सम्मान करना चाहिए।आप सब अपनी माताओं को देखें और गौरवान्वित होकर कहें कि इस स्तर तक पहुंचाने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। अब आपके सामने अवसर और चुनौतियों की एक नई दुनिया दिखेगी। हममें से प्रत्येक व्यक्ति एक विरासत छोड़ सकता है और अपने आसपास के समाज, अपने राष्ट्र और समग्र मानवता के लिए बदलाव ला सकता है। उन्होंने सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। संस्था की डायरेक्टर  प्रोफेसर भावना अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया। संस्था के चेयरमैन ने सभी स्टूडेंट को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया ।

 

Tags #EDUCATION #NOIDA