द न्यूज गली, दनकौर: श्री द्रोण गौशाला समिति ( रजि.) दनकौर में 101 में वार्षिक श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेले में मंगलवार को दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कबड्डी प्रतियोगिता में दिल्ली ,हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के खिलाड़ियों की 16 टीमों ने भाग लिया । और उनके बीच लीग मैच खेला गया। वहीं बुधवार को दिल्ली कबड्डी टीम और लखावटी कबड्डी टीम का कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया।
इस फाइनल मुकाबले में दोनो टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ।इस फाइनल मुकाबले में दिल्ली की टीम ने कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीतकर विजेता बनी। दिल्ली विजेता टीम को 51000हजार रुपए और ट्राफी दिया गया व द्वितीय टीम लखावटी टीम को ₹21000 व ट्राफी दी गई।इस मौके पर सुनील प्रधान ने कहा कि खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें,सफलता जरूर मिलेगी।खेल प्रतियोगिताओं से युवा वर्ग नशा व अन्य बुरी आदतों से बचेंगे। साथ ही खेल से खिलाड़ी अपनी सेहत सही रख सकते है।वहीं खेल प्रतियोगिताओं में आगे बढ़कर अपना भविष्य निखार सकते है।इस मौके पर समिति के पदाधिकारी, गणमान्य व्यक्ति सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।