द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी गौतमबुद्ध नगर में गणेश चतुर्थी पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस पावन अवसर पर नव प्रवेशित विद्यार्थियों का ओरिएंटेशन प्रोग्राम में स्वागत किया गया। कार्यक्रम का आरंभ गणेश वंदना तथा मां सरस्वती वंदना से हुआ। सर्वप्रथम शिक्षक फिलिप्स जोसेफ ने कॉलेज के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया। तदुपरांत क्रमबद्ध तरीके से सभी विभागों के विभाग अध्यक्षों एवं कोऑर्डिनेटर ने अपने-अपने विभागों के विषय में विद्यार्थियों को विस्तार से अवगत कराया। कॉलेज के अध्यक्ष डॉ विनोद सिंह जी ने विद्यार्थियों को इस नई उड़ान को शुरू करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की तथा कहा कि भारत एक समृद्ध एवं शक्तिशाली विकसित भारत के रूप में आज खड़ा है जिसमें विद्यार्थियों के लिए भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, नए-नए प्रबंधन के क्षेत्र कला एवं संकाय विभाग में खुलते नए आयाम, असीम संभावनाएं लेकर आ रहे हैं, उन्होंने विश्वास भी दिलाया कि विद्यार्थियों को उनके सर्वांगीण विकास के लिए जिन संसाधनों की आवश्यकता महाविद्यालय स्तर पर होगी उनको प्रदान किया जाएगा। वहीं प्राचार्य डॉक्टर लोकेश शर्मा जी ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए संस्थान की संस्कृति यहां के अनुशासन एवं उच्च शिक्षा की गुणवत्ता के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन का परिचय देते हुए विद्यार्थियों को बताया कि हम विपरीत परिस्थितियों में भी असाधारण साहस एवं संकल्प के द्वारा सिद्धि को प्राप्त कर सकते हैं।

 

Tags: #greaternoida #education