– 40 किलोमीटर लंबी यात्रा में जेपी स्कूल के एनसीसी कैडेट भी हुए शामिल
– भव्य तिरंगा-यात्रा की साईकिल रैली का आयोजन 8 बजे परीचौक से किया गया
द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में साईकिल रैली द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में गलगोटियास विश्वविद्यालय और जेपी इन्टरनेशनल स्कूल के एनसीसी कैडेट ने शामिल हुए। सभी ने साइकि रैली से 40 किलोमीटर लम्बी तिरंगा यात्रा निकाली।
50 एनसीसी कैडेट्स के साथ कर्मचारियों ने भी लिया है हिस्सा
साईकिल रैली के द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया । तिरंगा यात्रा में लगभग 50 एनसीसी कैडेट और स्टाफ़ के अनेक लोगों ने भी अपनी पूर्ण राष्ट्र भक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर पूरी आत्मीयता के साथ इस तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया। तिरंगा यात्रा में सबसे ज़्यादा गलगोटिया विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट और जेपी इन्टरनेशनल स्कूल के एनसीसी कैडेट ने हिस्सा लिया। भव्य तिरंगा-यात्रा की साईकिल रैली का आयोजन 8 बजे परीचौक से प्रारंभ किया गया। तिरंगा यात्रा यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते से बुद्वा इन्टरनेशनल सर्किट से वापस होते हुए एक्सपो-मार्ट के गोल चक्कर से गुजर कर नालेज पार्क दो में पहुँची। यहाँ पर इस तिरंगा यात्रा का भव्यता के साथ समापन किया गया।
एनसीसी कैडेट्स का किया उत्साह वर्णन
समापन समारोह में 40वीं उत्तर प्रदेश एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल रितेष पाल ने सभी कैडिट का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आज की इस तिरंगा यात्रा के सफल आयोजन के लिये आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं। आप सभी देश के उज्जवल भविष्य की रीढ़ हैं। हम सबके लिये हमारा राष्ट्र सबसे पहले है। हम अपने राष्ट्र की सुरक्षा और उसकी आन बान और शान के लिये कुछ भी करने तैयार हैं। यही प्रण आज आप सभी ने यहाँ से लेकर जाना है।
गलगोटियास विश्वविद्यालय के सीईओ डाक्टर ध्रुव गलगोटियास ने सभी कैडिट को शुभकामनाए दी। कहा कि हमारे देश ने बहुत संघर्षों के बाद आजादी प्राप्त की थी। हमारे देश के वीर सेनानियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना देश के लिए संघर्ष किया और हमें आजादी दिलाई। हमें उनके त्याग और बलिदान को कभी भूलना नहीं चाहिए।
Tags : #Galgotiya #NCC