-हिंडन की रफ्तार नाटक में दिखेगी क्षेत्र के इतिहास की झलक 

-चार अक्‍टूबर से शुरू होगा रामलीला का मंचन 

 

द न्‍यूज गजी, ग्रेटर नोएडाश्री रामलीला कमेटी के द्वारा विशाल मंच पर भगवान राम की लीलाओं का मंचन साइट चार स्थित रामलीला मैदान में चार अक्‍टूबर से किया जाएगा। लीला मंचन से पूर्व गांधी जयंती दो अक्‍टूबर को देशभक्ति डांस प्रतियोगिता व तीन अक्‍टूबर को क्षेत्र के इतिहास पर आधारित कार्यक्रम हिंडन की रफ्तार का मंचन किया जाएगा। कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि मंचन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।कमेटी के अध्‍यक्ष मंजीत सिंह ने बताया कि देशभक्‍ति डांस प्रतियोगिता में 18 स्‍कूल व दस अकादमी के 700 से अधिक बच्‍चे हिस्‍सा लेंगे। पूरे कार्यक्रम को बच्‍चों के द्वारा भक्‍ति व देशभक्‍त‍ि पर डांस की प्रस्‍तुत‍ि दी जाएगी। कमेटी के महासचिव बिजेंद्र आर्य ने बताया कि क्षेत्र के इतिहास से लोगों को रुबरू कराने के लिए हिंडन की रफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कोषाध्‍यक्ष मनोज गर्ग ने बताया कि रामलीला का मंचन चार अक्‍टूबर से शुरू होगा। 12 अक्‍टूबर को दशहरा का पर्व मनाया जाएगा। 13 अक्‍टूबर को राम राज्‍याभिषेक व भरत मिलाप की सुंदर लीला भी मंचन होगा। संयुक्‍त महासचिव सौरभ बंसल ने बताया कि लीला स्‍थल पर दर्शकों की सुविधा के लिए आकर्षक मेल, झूला व फूड स्‍टाल भी लगाया जाएगा। मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए मेला स्‍थल पर सुरक्षा गार्ड व सीसीटीवी भी लगाएं जाएंगे। इस अवसर पर हरेंद्र भाटी, केके शर्मा, अमित गोयल, चाचा हिंदुस्‍तानी, कुलदीप शर्मा, विकास भाटी, सुरेश गर्ग, डाक्‍टर विकास जतन प्रधान, सुरेंद्र तायल, मनोज यादव, दीपक भाटी, गिरीश जिंदल सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।

 

Tags: #greaternoida #ramleela