– नोएडा-दिल्ली बार्डर पर चलाया जा रहा है अभियान, होटल व माल्स की भी हो रही जांच
– पुलिस ने लोगों से की अपील, संदिग्ध व्यक्ति की तुरंत पुलिस को दें सूचना
द न्यूज गली, नोएडा : स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस ने जिले के बार्डर पर जांच अभियान चलाना शुरू कर दिया है। कमिश्नरेट पुलिस हाई अलर्ट पर है। होटल व माल्स में जांच अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस बार्डर पर विशेष निगरानी बनाए हुई है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति किसी भी तरह से प्रवेश न कर पाए।
लगातार हो रही फुट पेट्रोलिंग
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस की तरफ से लगातार फुट पेट्रोलिंग की जा रही है। परीचैक के आस-पास पुलिस की विशेष टीम तैनात की गई जो कि लोगों पर निगरानी रख रही है। वहीं एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि नोएडा में हर भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जांच अभियान चलाया जा रहा है। संदिग्ध वाहनों को रोक कर उनकी जांच की जा रही है।
होटल में ठहरने वालों पर नजर
पुलिस ने होटल में ठहरने वाले लोगों की सूची बनानी शुरू कर दी है। नजर रखी जा रही है किन-किन राज्य व देश से लोग आकर इन दिनों होटल में ठहर रहे है, इसके लिए पुलिस होटल प्रबंधन से संपर्क साधे हुए है।
Tags : #IndependenceDay #NoidaPolice