-सीईओ के आदेश के बाद भी फील्ड में नहीं निकल रहे अधिकारी
-कार्यालय में बैठे अधिकारी, समस्याओं से जूझ रहा शहर
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिकारियों को सख्त आदेश दिया था कि फील्ड में निकलकर लोगों की समस्याओं को देखें, लोगों से मिले व समस्या का समाधान कराएं। कार्यालय में बैठकर ऐसी की हवा खाने की आदत बना चुके ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने सीईओ के आदेश को एक कान से सुन दूसरे से निकाल दिया है। कुछ ने आदेश को अपने नीचे के स्तर के कर्मचारियों की तरफ बढ़ा दिया हैं। स्थिति यह हो गई है कि शहर के सेक्टर समस्याओं से जूझ रहे हैं। सेक्टर के लोग सोशल मीड़िया पर समस्याओं को दर्शा गुहार लगा रहे हैं, लेकिन बेपरवाह विभागीय अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है।
सेक्टरों में बह रहा सीवर का पानी
अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा, स्वर्ण नगरी, सेक्टर 36, 37 सहित ऐसा कोई सेक्टर नहीं है जहां पर सीवर का पानी गलियों में न बह रहा हो। पाश सेक्टरों में शुमार अल्फा दो सेक्टर के मुख्य बाजार के सामने ही कई दिनों से सीवर का पानी बह रहा है। नालियों की सफाई सही से न होने के उसका गंदा पानी भी सड़क पर बह रहा है। बदबू को सहन करते हुए लोग गंदे पानी के बीच से जाने को विवश हैं। कार्यालय में बैठे अधिकारियो की इसकी कोई चिंता नहीं है।
सेक्टरों में फैला है कूड़े का ढेर
कुछ ऐसी ही स्थिति सेक्टरों में फैले कूड़े की भी है। कूड़ा उठाने के लिए प्राधिकरण के द्वारा ठेका छोड़ा गया है, लेकिन नियमित कूड़ा नहीं उठाया जाता है। ऐसे में आवारा जानवर कूड़े को पूरा फैला देते हैं। रोस्टर के अनुसार गलियों में नियमित झाड़ू भी नहीं लगती है। विभिन्न सेक्टर की गलियों में स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है। सीईओ के आदेश पर यदि अधिकारियों के द्वारा अमल किया जाए तो कुछ ही दिन में सारी समस्याएं हल हो जाएंगी।
बंद पड़ी है स्ट्रीट लाइट
प्राधिकरण ने स्ट्रीट लाइट की जिम्मेदारी सूर्या कंपनी दी है। कंपनी के द्वारा बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को सही करने का कार्य नहीं किया जाता है। एक सेक्टर में यदि 500 स्ट्रीट लाइट है तो 100 बंद पड़ी है। बंद स्ट्रीट लाइट को सही करने की गुहार सेक्टर के लोग लगातार लगाते रहते हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है।
Tags: #greaternoida #authority