– जेपी पब्लिक स्कूल में राज्य मंत्री असीम अरुण ने किया उदघाटन
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर स्पेशल ओलंपिक्स भारत के उत्तर प्रदेश के पहले स्पोर्ट्स सेंटर का उद्घाटन जेपी पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में किया गया। उदघाटन राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग असीम अरुण ने किया। उन्होंने कहा कि आज का यह विशेष अवसर एयर मार्शल डेनजिल कीलोर की सेवा और योगदान का सम्मान करने के लिए है। हम सभी को उनके साहसिक और प्रेरणादायक कार्यों से सीख लेनी चाहिए। एयर मार्शल कीलोर की उपलब्धियों को याद करते हुए और उनके महान योगदान को नमन करते हुए, हम उनका हृदय से आभार प्रकट करते हैं। उनकी याद में एक पल मौन रखकर, हम उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है।
खेल की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम
असीम अरुण ने पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह स्पोर्ट्स सेंटर उत्तर प्रदेश में समावेशी खेलों के लिए एक आधारशिला के रूप में कार्य करेगा। विशेष जरूरतों वाले बच्चों को समावेशी खेलों के माध्यम से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा। डीजी चौधरी ने भी विशेष जरूरतों वाले बच्चों के जीवन में समावेशी खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। स्पेशल ओलंपिक्स भारत (उत्तर प्रदेश) के अध्यक्ष मुकेश शुक्ला ने विशेष जरूरतों वाले बच्चों के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी पर जोर देते हुए कहा कि यह पहल श्रेष्ठ समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जेपी पब्लिक स्कूल ग्रुप के प्रेसिडेंट (एजुकेशन) कमांडर एसजे सिंह ने कहा कि यह केंद्र उत्तर प्रदेश में समावेशी शिक्षा के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत है। हमें इस परिवर्तनकारी यात्रा का नेतृत्व करने पर गर्व है। इस क्षेत्र में विशेष जरूरतों वाले वच्चों के लिए स्पोर्ट्स सेंटर की अत्यंत आवश्कता थी। यहां पर विशेष विद्यार्थी बिना किसी शुल्क के विभिन्न खेलों जैसे बास्केटबॉल, स्केटिंग, फुटबॉल, लॉन टेनिस, और ताइक्वांडो का प्रशिक्षण ले सकते हैं।
Tags : #Sports #Jaypee #School