-पंचशील हाईनस सोसायटी के गेट पर महिलाओं ने किया प्रदर्शन, तीन घंटे तक प्रभावित रहा मुख्य द्वार
-रेजीडेंट्स का आरोप, 15 दिन में कुत्ते के काटने की दस से अधिक घटनाएं हो चुकी है
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा वेस्ट: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंचशील हाईनस सोसायटी में रहने वाले रेजीडेट्स लावारिश कुत्तों से परेशान है। इससे तंग आकर मंगलवार को महिलाओं ने सोसायटी के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया। आरोप है कि 15 दिन में कुत्ते के काटने की दस से अधिक घटनाएं हो चुकी है। इस वजह से लोगों में डर का माहौल बैठ गया है। लोग अपने घरों से बाहर निकलने से डरने लगे है।
तीन घंटे तक किया प्रदर्शन
लावारिश कुत्तों से परेशान महिलाओं ने सोसायटी के गेट पर तीन घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। इससे तीन घंटे तक सोसायटी का मुख्य द्वार प्रभावित रहा। सोसायटी में रहने वाली संगीता, रश्मि, सुप्रिया ने बताया कि सोसायटी के पार्क में बच्चों का खेलना मुश्किल होता जा रहा है। हर समय सोसायटी में लावारिश कुत्ते घूमते रहते है जो कि लोगों को काट लेते है। कई लोग लावारिश कुत्तों को फीड कराते है, इस वजह से लावारिश कुत्तों का झुंड सोसायटी में प्रवेश कर जाता है और रेजीडेट्स का जीना मुश्किल हो जाता है।
मुख्य द्वार पर फीडिंग प्वाइंट बनाने की मांग
प्रदर्शन के दौरान मेंटिनेंस प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने वाली महिलाओं ने कहा है कि यदि किसी को लावारिश कुत्ते को फीडिंग कराने है तो इसके लिए मुख्य द्वार पर एक स्थान पर फीडिंग प्वाइंट बना दिया जाए, जिससे कि सोसायटी में रहने वाले लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न झेलनी पड़े।
Tags: #greaternoidawest #society