– बीटा दो कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अल्फा दो सेक्टर में रहने वाले व्यापारी अंकुश शर्मा दस दिन पहले हुए थे घर से गायब 

– सिपाही प्रवीण मलिक ने हत्या करने के बाद शव को छिपा दिया था, पुलिस ने शव किया बरामद 

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बीटा दो कोतवाली क्षेत्र के अल्फा दो सेक्टर में रहने वाले व्यापारी अंकुश शर्मा की 60 लाख के विवाद में दिल्ली पुलिस के सिपाही ने गला दबाकर हत्या कर दी। शव को छिपा दिया। पुलिस कई दिन से प्रवीण से पूछताछ कर रही थी। अब उसको गिरफ्तार कर पुलिस ने व्यापारी का शव बरामद किया है। व्यापारी दस दिन से घर से गायब थे। 

 

घटना वाली रात शराब पिलाई

जांच में पता चला है कि घटना वाली रात आरोपी सिपाही प्रवीण मलिक ने व्यापारी को गाड़ी में बैठाकर शराब पिलाई, इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वह अपने घर चला गया, जिससे कि किसी को उस पर शक न हो। वह पुलिस के डर से भागा नहीं। पुलिस के आस-पास ही बना रहा।

 

पुलिस को करता रहा गुमराह

पुलिस ने जब सिपाही प्रवीण को पकड़ा तो वह कई दिनों तक पुलिस को गुमराह करता रहा। उसको यह भी कहा कि हत्या उसने नहीं बल्कि दूसरे व्यक्ति ने की है। बाद में पुलिस ने ऐसा जाल बिछाया कि वह खुद उस जाल में फंस गया। 

 

फ्लैट की होनी थी रजिस्ट्री 

बीटा दो कोतवाली प्रभारी विद्युत गोयल ने बताया कि अंकुश शर्मा से आरोपी सिपाही प्रवीण ने 60 लाख रूपये में एक फ्लैट खरीदा था। व्यापारी फ्लैट की रजिस्ट्री सिपाही के नाम पर नहीं कर रहा था। इस वजह से दोनों में पहले विवाद हुआ और बाद में घटना को अंजाम दिया गया। 

 

Tags : #Murder #Delhi #Police #Dispute