– बीटा एक सेक्टर में गंदगी से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

– लोगों ने की अपील, शहर व गांव की सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने की है जरूरत

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग व उद्यान विभाग के संबंधित अधिकारियों को शहर व गांवों में साफ सफाई की तरफ ध्यान देने की जरूरत है। इस संबंध में एक्टिव सिटीजन टीम ने सफाई की मांग की है। उनका कहना है कि शहर में समय पर सफाई नहीं हो रही है। 

 

वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें शहर में गंदगी दिखाई दे रही है। प्राधिकरण के समस्त अधिकारी व कर्मचारी से अपील की गई है कि गंदगी का हाल सेक्टर बीटा वन सी 16 (12ए) व लाइट स्कूल के पास का है। यहां पत्तों के ढेर पेड़ों की टहनियों गार्बेज एवं मलबा पिछले काफी समय से ऐसे ही पड़ा हुआ है कर्मचारियों द्वारा यहां त्यौहार के समय भी सफाई नहीं की गई। इससे सेक्टर के लोगों को बीमारी का डर सता रहा है। 

 

इनकी है जिम्मेदारी 

प्राधिकरण के द्वारा सरकारी कर्मचारियों में सुपरवाइजर, टेक्निकल,जेई, मैनेजर, सीनियर मैनेजर, डीजीएम, ओएसडी, जीएम और एसीईओ सभी की जिम्मेदारी रहती है कि कार्यों के प्रति जागरूक हो, लेकिन यहां तो ढाक के तीन पात हैं एक भी अधिकारी मौके पर जाकर निरीक्षण नहीं करता है। आए दिन वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से एवं फोन के माध्यम से सभी अधिकारियों को सूचित किया जाता है उसके बाद भी अधिकारी कार्यों के प्रति गंभीरता नहीं दिखाते है।

 

दिखावे का लगाया आरोप

टीम के सदस्य ने कहा है कि जहां की समस्या बता दी जाती है सिर्फ वहां दिखावे के लिए कार्य कर दिया जाता है। प्राधिकरण को यह दिखावा बंद कर देना चाहिए। 

 

Tags : #GNIDA #VIRALVIDEO