द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा : कासना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कासना मार्ग पर रविवार सुबह ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। यह जाम विनोद का शव सड़क पर रखकर लगाया गया। ग्रामीणों की मांग है कि विनोद नागर की हत्या के आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाए और पूरे मामले का राजफाश किया जाए। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि घटना के पर्दाफाश में पुलिस की 7 टीम लगाई गई है। गंभीरता को देखते हुए देर रात अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिव हरी मीणा ने घटनास्थल व आसपास के क्षेत्र का मौका मुआयना किया था।

बता दें कि लुकसर गांव के रहने वाले विनोद नागर की उसके ही दोस्तों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। शनिवार शाम हुई हत्या की घटना के बाद लोगों की भीड़ यथार्थ अस्पताल पर एकत्र हुई थी। पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। जांच के दौरान पता चला था कि विनोद की दो दिन पहले अपने दोस्तों से बहस हो गई थी। बहस का बदला लेने के लिए हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई है। जल्द ही धर पकड़ की जाएगी।