द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्लोबल ग्रुप के एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस में बृहस्पतिवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर चेयरमैन डाक्टर विनोद सिंह ने ध्वजारोहण किया। मंच संचालन संस्कृतिक विभाग के द्वारा किया गया। विद्यार्थियों को इस अवसर पर चेयरमैन डाक्टर विनोद सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए आजादी के वास्तविक अर्थ को समझाया और आवाहन किया कि इस आजादी को दिलाने वाले अमर शहीदों को कभी नहीं भूलेंगे। चेयरमैन ने कहा कि आजादी हमें यूं ही नहीं मिली है इसके लिए लाखों करोड़ों लोगों ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।
विद्यार्थियों को इतिहास से परिचित कराते हुए उन्होंने कहा कि जलियांवाला बाग में निहत्थे भारतीयों की हत्या ने बालक उधम सिंह के मानस पटल पर आजादी का ऐसा चित्र खींचा कि उसने वहां की मिट्टी को उठाकर उस समय ही यह संकल्प लिया कि मैं इन निर्दोष निहत्थे भारतीयों की हत्या का बदला समय आने पर बड़ा होकर लूंगा। कालांतर में उधम सिंह जी ने जलियांवाला बाग के जिम्मेवार कुलशित मानसिकता से भरे जनरल डायर को उसी के देश में लंदन जाकर मारा था।
यह लोग रहे मौजूद
इस मौके पर प्राचार्य डाक्टर लोकेश शर्मा, द ग्लोबल स्कूल की निर्देशिका डाक्टर अर्चना सिंह एवं प्राचार्य सुचित्रा शर्मा, जाने माने शिक्षा विद सीवी वत्स, महिला मोर्चा से आई उषा वत्स, सचिव प्रबंध समिति डाक्टर निखिलेश चंद्र शर्मा, संजय मिश्रा, संदीप नागर, केपी तिवारी, डॉ रविशंकर यादव जी, दिव्या सिंह, समर्धी आदि तथा दा ग्लोबल स्कूल के ललित भाटी, संगीता अहलावत, विपुल मिश्रा आदि मौजूद रहे।
Tags : #Global #Education