द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: इंस्टीट्यूट इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी गौतमबुद्ध नगर ने एचसीएल फाऊंडेशन एवं ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के तत्वाधान में आयोजित सेक्टर 37  ग्रेटर नोएडा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से इंदु प्रकाश तथा एचसीएल फाऊंडेशन से माइ क्लीन सिटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आलोक वर्मा शामिल हुए। इसके अलावा समाज के अन्य जाने-माने समाजसेवी, पर्यावरण विद्, शिक्षाविद एवं विभिन्न संस्थाओं के विद्यार्थियों ने शिरकत की। समूह ने स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें विशेष कर विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया। अन्य संस्थाओं के साथ ग्लोबल इंस्टीट्यूट इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के विद्यार्थी वहां के सचिव एवं मीडिया प्रभारी डॉक्टर एनसी शर्मा तथा रोहित सिंह के तत्वाधान में सुबह से ही जुट गए थे। विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया तथा वहां उपस्थित अनेक सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम में उत्साह के साथ भाग लिया। विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम में उमंग, जोश से भरे गानों पर नृत्य में भी मे भी भाग लिया। कार्यक्रम उपरांत ग्लोबल इंस्टीट्यूट  के सभी विद्यार्थी संस्थान पहुंचे। वहां पहुंचने पर संस्थान के अध्यक्ष डाक्टर विनोद सिंह, प्राचार्य डॉक्टर लोकेशन शर्मा ,उप प्राचार्य डॉक्टर अर्चना सिंह विभिन्न विभागों के कोऑर्डिनेटर दिव्या सिंह, कंचन सिंह, आरएस यादव, कविता शर्मा आदि ने विद्यार्थियों को साधुवाद दिया।

 

Tags: #greaternoida #hcl #cleandrive