– ग्रामीणों का आरोप जालसाजों ने 21 बीघा पुश्तैनी जमीन को बेचा 

– डीएम ने टीम गठित कर शुरू कराई जांच

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः घरबरा गांव में करोड़ों रूपये की जमीन का फर्जीवाड़ा हुआ है। जालसाजों ने 21 बीघा पुश्तैनी जमीन को सवा सौ रजिस्ट्री करा कर बेच दिया। ग्रामीणों के द्वारा की गई शिकायत के बाद अधिकारी सतर्क हो गए। मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए पूरे जांच के लिए टीम का गठन कर दिया गया है। पूर्व में जो रजिस्ट्री कराई गई थी सभी की जांच होगी। उम्मीद है पूरे मामले का पर्दाफाश जल्द हो जाएगा। जिसमें बड़ा मामला पकड़ में आएगा।

 

बाहरी लोगों ने किया फर्जीवाड़ा

किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर विकास ने बताया कि गांव के खसरा नंबर 121 में गांव की 21 बीघा पुश्तैनी जमीन है। गांव के बाहर के कुछ लोगों ने पफर्जीवाड़ा कर फर्जी रजिस्ट्री कराई और जमीन बेच दी। जिन लोगों की जमीन बेची गई उन्हें काफी बाद में जानकारी हुई। पता चला है कि जो जमीन बेची गई है उसकी कीमत करोड़ों में है। फर्जीवाड़ा करने वाले अन्य जमीनों की भी पफर्जी रजिस्ट्री करा बेचने की फिराक हैं। ग्रामीणों के सजग होने के बाद अधिकारियों ने भी कमर कस ली है।

 

टीम गठित कर जांच शुरू

ग्रामीणों के द्वारा की गई शिकायत के बाद अधिकारियों ने टीम का गठन कर जांच शुरू कर दी है। एडीएम वित्त अतुल कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर टीम का गठन कर फर्जीवाड़ा कर बाहरी लोगों के द्वारा पुश्तैनी जमीन बेचने के मामले की जांच शुरू करा दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

Tags : #DM #Farmers #Greno