-दनकौर कोतवाली क्षेत्र का मामला, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा 

-आशंका है कि मानसिक तनाव के चलते युवक ने की आत्महत्या 

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: मानसिक तनाव के चलते जनसेवा केंद्र संचालक ने यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड के किनारे बनी ग्रीन बेल्ट में मंगलवार शाम आत्महत्या कर ली। राहगीर की सूचना पर दनकौर कोतवाली पुलिस और पीड़ित स्वजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आशंका है कि मानसिक तनाव के चलते युवक ने आत्महत्या की है। 

 

ककोड़ का रहने वाला था सौरभ 

ककोड़ के वैलाना गांव का रहने वाला सौरभ (25) ककोड़ कस्बे में जन सेवा केंद्र संचालक था। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की सुबह अपने स्वजन से बाइक की सर्विस कराने के लिए कहकर घर से निकला था। शाम तक वापस नहीं लौटने पर उसको तलाश करना शुरू किया गया। बाद में जानकारी मिली कि दनकौर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की फांसी पर लटककर मौत हुई है। जांच करने पर पता चला कि उसने आत्महत्या की है। 

 

परिजन ने की पहचान 

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन ने मृतक की पहचान सौरभ के रूप में की। पुलिस ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर सालारपुर अंडरपास के नजदीक बनी यमुना प्राधिकरण की नर्सरी के पास ग्रीन बेल्ट में युवक का पेड़ पर लटका शव बरामद हुआ है। प्रथम दृष्टयता मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

 

Tags: #greaternoida #suicide #police