– सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत साइट सी में चल रही थी फैक्ट्री, बुलंदशहर से हुई थी शिफ्ट
– पूर्व में फैक्ट्री से जुड़े चार आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने सूरजपुर में संचालित हो रही जहरीली शराब फैक्ट्री में स्प्रिट सप्लाई करने वाले राजेंद्र सक्सेना को धर दबोचा है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले का रहने वाला है। उसके कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल बरामद किया है, जिसमें अब तक सप्लाई की गई स्प्रिट का पूरा डाटा है। राजेंद्र वर्ष 2013 से जहरीली शराब फैक्ट्री में स्प्रिट सप्लाई करने का धंधा कर रहा है। वह पूर्व में कई बार जेल भी जा चुका है। उस पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक केस दर्ज है।
पंजाब, हरियाणा व उत्तराखंड कनेक्शन जुड़ा
आरोपी के संपर्क में पंजाब, हरियाणा व उत्तराखंड के शराब माफिया भी है। उन लोगों के लिए भी आरोपी स्प्रिट सप्लाई का काम करता था। इससे पूर्व वर्ष 2013 में उसको पकड़ा गया था तो उसके कब्जे से 75 हजार लीटर स्प्रिट बरामद हुआ था।
ट्रक चालक से करता था दोस्ती
आरोपी के संपर्क में कई बड़ी-बड़ी कंपनियों के ट्रक चालक है जो कि डीजल व स्प्रिट लेकर एक राज्य से दूसरे राज्य जाते है। ऐसे चालकों से दोस्ती गांठ कर आरोपी रास्ते में ही स्प्रिट उतरवा लेता था और उसको शराब माफिया को बेच देता था।
यह है मामला
एसटीएफ ने सूरजपुर के साइट सी में छापेमारी कर गत दिनों चार आरोपी कमल, निखिल, अमित, गोविंदा को धर दबोचा था। कमल गिरोह का सरगना है, उसने पूछताछ में बताया है कि जो शराब वह लोग तैयार करते है उसके लिए स्प्रिट की सप्लाई राजेंद्र करता था। इस आधार पर अब राजेंद्र को धर दबोचा गया है।
Tags : #STF #NOIDA