-सेक्टर 58 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर 62 स्थित ट्रैफिक सिग्नल के पास की घटना 

-पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की मामले की जांच  

 

द न्यूज गली, नोएडा: यदि कोई आपसे कहे कि कार में टक्कर क्यों मारी तो सावधान हो जाईये। आपके साथ कोई घटना को सकती है, आपके आस-पास ठक-ठक गैंग के बदमाश सक्रिय हो सकते है। ऐसी ही एक घटना नोएडा के सेक्टर 62 में प्रकाश में आई है। 

 

ट्रैफिक सिग्नल के पास की घटना 

नोएडा के सेक्टर 134 स्थित जेपी सोसायटी में रहने वाले सचिन कुमार ने बताया कि वह सेक्टर 62 स्थित ट्रैफिक सिग्नल के पास रूके थे। तभी दोनों खिड़की की तरफ से दो लोग आए। दोनों जोर-जोर से चिल्लाने लगे कि कार में टक्कर क्यों मारी। जैसे ही उन्होंने कार का शीशा नीचे किया तभी एक आरोपी अगली सीट पर रखा उनका मोबाइल लेकर भाग निकला। इसका आभास उनको कुछ देर बाद हुआ। 

 

ठक-ठक गैंग से रहे सतर्क 

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ठक-ठक गैंग से सतर्क रहे। किसी भी अंजान व्यक्ति के बहकावे में न आए। गैंग के बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

 

Tags: #noida #crime #police