– एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स के साथ की बैठक, आया सामने कई भूमिया के खिलाफ नहीं हुई अभी तक कोई कार्रवाई
– टॉप 10 भू माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का दिया आदेश
द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा : भूमाफियाओं पर कड़ी कार्रवाई के लिए एंटी टास्क कोर्स का गठन तो किया गया है लेकिन लचर कार्य प्रणाली के कारण भूमिया सक्रिय हैं । लोगों के द्वारा तहसील में आए दिन भू माफिया के खिलाफ शिकायत की जा रही है, डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई का आदेश अधिकारियों को दिया है । डीएम का आदेश प्राप्त होने के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई के लिए कमर कस ली है।
जिले में टॉप 10 भू माफिया की बनी है सूची
गौतमबुद्ध नगर में जमीनों का दाम आसमान छू रहा है। भू माफिया के द्वारा दबंगई के दम पर आम लोगों के साथ ही सरकारी जमीनों पर भी कब्जा किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि तहसील, प्राधिकरण एवं पुलिस के अधिकारीगण संयुक्त रूप से वृहद स्तर पर अभियान चलाकर भूमाफियाओं के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।
कहा सक्रिय भू-माफिया विकास यादव निवासी हिमालय एनक्लेव खोड़ा कॉलोनी थाना खोड़ा गाजियाबाद, पप्पू यादव निवासी सर्फाबाद थाना सेक्टर 49 नोएडा, विजय शर्मा निवासी फ्लैट नंबर 1603 टावर ई, आरजी रेजिडेंसी सेक्टर 120, थाना सेक्टर 20 नोएडा, राकेश जायसवाल निवासी डी 234 द्वितीय फ्लोर विवेक विहार सहित चिन्हित टॉप 10 भू-माफिया पर सख्त कार्रवाई करें ।
कई भू भूमिया पर मेहरबान रहे अधिकारी
जांच के दौरान पाया गया है कि कई भू माफियाओं की सूची तो बनी लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। माना जा रहा है कहीं ना कहीं अधिकारी उन पर मेहरबान रहे। डीएम ने ऐसे भू-माफिया, जिनके विरुद्ध अभी तक कोई कार्यवाही प्रस्तावित नहीं की गई है, उनके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। जल्द ही नए भू माफिया भी चिन्हित किए जाएंगे।
Tags : #DMGBNAGAR #BHOOMAFIYA