– वर्ष 2014 में कुलेसरा में मुकेश शर्मा की गोली मारकर कर दी गई थी हत्या 

– लेनदेन व आपसी रंजिश के विवाद में हत्या की घटना को दिया गया अंजाम 

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : जिला न्यायालय ने वर्ष 2014 में कुलेसरा में मुकेश शर्मा की हत्या करने वाले तीन दोषियों मनोज शर्मा, कृष्णा शर्मा और तुलसी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। तीनों पर एक लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। सजा सुनाए जाने के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। दस साल पहले हुई हत्या के मामले में अब फैसला आने पर मुकेश के स्वजन ने राहत की सांस ली है। 

 

कार व बाइक पर सवार होकर आए थे बदमाश 

जिला सहायक शासकीय अधिवक्ता रोहताश शर्मा ने बताया कि दस साल पहले वर्ष 2014 में कुलेसरा पुश्ता पर कार व गाड़ी पर सवार होकर आए बदमाशों ने मुकेश शर्मा पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी। पुलिस की मदद से मुकेश को अस्पताल ले जाया गया था जहां उनको डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित स्वजन की तहरीर पर केस दर्ज किया। 

 

लेनदेन व रंजिश बना मौत का कारण

जांच की तो पता चला कि 40 लाख से अधिक का लेनदेन व आपसी रंजिश के विवाद में कुलेसरा के ही रहने वाले मनोज शर्मा, कृष्णा शर्मा व तुलसी शर्मा ने घटना को अंजाम दिया। तीनों को पुलिस ने पकड़ा था। आरोपितों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल हथियार बरामद किया गया। 

 

20 से अधिक गवाह हुए पेश

कोर्ट में सुनवाई के दौरान 20 से अधिक गवाह पेश हुए। गवाह एवं साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट ने तीनों को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। 

 

Tags : #COURTNEWS #LIFEIMPRISOMENT