– नोएडा के सेक्टर 113 कोतवाली क्षेत्र का मामला, जांच में जुटी पुलिस
– पिछले वर्ष डाक्टर गुंजन की कार्तिकेय से हुई थी शादी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नोएडा के सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसायटी में रहने वाली बीडीएस डाक्टर गुंजन को उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर घर से निकाल दिया। आरोपी पक्ष दहेज में 50 लाख रूपये व कार की मांग कर रहा है। मांग पूरी नहीं होने पर डाक्टर को प्रताड़ित किया गया। अब मामले में पीड़ित की तहरीर पर सेक्टर 113 कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वर्ष 2023 में हुई थी शादी
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि पिछले वर्ष उसकी शादी कार्तिकेय से हुई थी। शादी के बाद वह ससुराल में रह रही थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग गुंजन को परेशान करने लगे। अलग-अलग बात कहकर उसको परेशान किया जाने लगा। हद तब हो गई जब आरोपियों ने पीड़िता को घर से निकाल दिया।
ननद ने किया भड़काने का काम
आरोप है कि गुंजन की ननद जो कि तलाकशुदा है वह परिजन को भड़काती है। इस वजह से डाक्टर को परेशान किया जाता है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी है।
Tags : #Dowry #Noida