-विधायक ने पश्चिमांचल विधुत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक से की मुलाकात
-जल्द तैयार होगी बेहतर बिजली व्यवस्था की रूपरेखा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: दादरी विधानसभा में बिजली की खराब व्यवस्था के कारण परेशान हो रहे लाखों लोगों के लिए खुशखबरी है। बिजली की व्यवस्था में अमूलचूल परिवर्तन के लिए दादरी विधायक तेजपाल नागर ने पश्चिमांचल विधुत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहान से मुलाकात की। विधायक के द्वारा दिए गए सुझाव पर प्रबंध निदेशक के द्वारा जल्द रूपरेखा तैयार की जाएगी। दादरी विधानसभा में बिजली की आपूर्ति सही न होने के कारण लाखों लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पडता है। ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद सही होने में काफी विलंब होता है। कई-कई घंटे तक बिजली कटौती होने से लोगों की परेशानी को देखते हुए तेजपाल नागर ने प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहान से मुलाकात की। बैठक का मुख्य उद्देश्य दादरी विधानसभा क्षेत्र में हो रही विद्युत समस्याओं पर चर्चा करना और उनके समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाना था। विधायक ने विधुत आपूर्ति की गुणवत्ता और वितरण प्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। साथ ही, इन समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने पर भी सहमति बनी। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास और जनसुविधाओं को बढ़ाने के लिए हमारे प्रयास लगातार जारी रहेंगे। विधायक द्वारा दिए गए सुझावों पर सकारात्मक विचार-विमर्श हुआ और पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम ने आश्वासन दिया कि दादरी क्षेत्र में विद्युत समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।
Tags: #greaternoida #dadri #electricity