-कई बार की मांग के बाद भी प्राधिकरण, बिल्डर से नहीं करा पा रहा काम
–सोसायटी के लोग प्राधिकरण अधिकारियों से कई बार कर चुके हैं वार्ता
द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: अभी तक आपने प्राधिकरण के द्वारा लोगों को नोटिस भेजने के कई मामले सुने होंगे। नया मामला सोसायटी के लोगों के द्वारा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को नोटिस भेजने का है। जी हां देविका गोल्ड होम सोसायटी के लोगों ने प्राधिकरण को नोटिस भेजा है। लोगों का कहना है बिल्डर के द्वारा सोसायटी में रखरखाव पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। इससे आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले की शिकायत प्राधिकरण से कई बार की गई प्राधिकरण आज तक बिल्डर से कोई कार्य नहीं कर पाया। ना ही बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की गई। इससे आजिज आकर सोसायटी के लोगों ने अधिवक्ता के माध्यम से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों को नोटिस भेजा है।
सोसायटी में यह है समस्या
सोसायटी में कई समस्याएं हैं। जिसमें प्रमुख रुप से लिफ्ट सुचारू रूप से काम न करना, पार्क में पानी भरा होना, टावर में सीलन आना, बेसमेंट में कूड़ा जमा होना, बेसमेंट में पानी भरा होना, क्लब का खस्ताहाल होना, मानचित्र में बदलाव आदि है। मामले में शिकायत के लिए प्राधिकरण अधिकारियों के साथ सोसायटी के लोगों की कई बार बैठक हो चुकी है।
लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। जिससे नाराज निवासियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को नोटिस भेजा है।
क्या है सोसायटी के लोगों का कहना
सोसायटी निवासी दीपक दुबे व अन्य ने बताया अधिकारियों और बिल्डर द्वारा फ्लैट निवासियों को जानबूझकर नजरअंदाज किया जाता है और पीड़ित घर खरीदारों को परेशान किया जाता है। अन्य उपायों का सहारा लेने के लिए मजबूर किया जाता है। सोसायटी की हालत जर्जर है और आपदा प्रतीक्षा कर रही है। कोई भी दुर्घटना हो सकती है। ऐसा होने पर जान-माल या दोनों का नुकसान हो सकता है। कानूनी नोटिस के साथ प्राधिकरण अधिकारियों से अनुरोध है कि वह तुरंत संरचनात्मक ऑडिट कराए। ताकि संपूर्ण परियोजना की संरचनात्मक मजबूती का पुनर्मूल्यांकन किया जा सके। नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया की ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ज्यादातर सोसाइटियों में यही हाल है। पिछले 12 वर्षों से सोसायटी निवासी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और बिल्डर के ऑफिस के चक्कर लगाकर परेशान है। मूलभूत सुविधाओं के लिए धरना प्रदर्शन करते हैं। जिसका नतीजा यह होता है की उल्टा पुलिस उनको ही शांति भंग का नोटिस भेज देती है।
Tags: #greaternoida