-आईईसी कालेज में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

-पूर्व आईपीएस अधिकारी त्रिवेणी सिंह थे मुख्य अतिथि

 

द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कालेज में फार्मेसी तथा मैनेजमैंट के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों को कॉलेज व कोर्स संबंधी विभिन्न जानकारी दी गई।कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के एक्सीक्यूटिव निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार, निदेशक प्रोफेसर भानु प्रताप सागर, प्रोफेसर विनय गुप्ता, प्रोफेसर नेम पाल सिंह , डीन प्रोफेसर विभूति शरण, प्रोफेसर शक्ति प्रकाश, प्रोफेसर मनोज प्रभाकर, सीफओ श्री अभिजीत कुमार, रजिस्ट्ररार प्रोफेसर विपिन कुशवाहा तथा विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व आईपीएस अधिकारी प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह थे।

 

युवाओं को नवीन तकनीक की जानकारी जरूरी 

इस अवसर पर त्रिवेणी सिंह ने कहा  छात्र अपने लक्ष्य को निर्धारित करें। लक्ष्य पर हमेशा ध्यान रखें और उसे पाने के लिए निरंतर मेहनत करें। उन्होने बताया कि देश में अधिकांश संख्या में साइबर कमांडो की आवश्यकता है। अतः युवा पीढी को नवीनतम तकनीक का ज्ञान होना चाहिये। नवीन तकनीक की जानकारी होने पर युवाओं के सामने रोजगार के तमाम अनुसार उपलब्ध होंगे। टीमन कंपनी के प्रबंधक पंकज जैन ने छात्रों को आगामी वर्षों में कठिन परिश्रम कर अपने जीवन को ऊंचाइयों की बुलंदियों तक ले जाने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर पूर्व वैज्ञानिक तथा निदेशक जनरल मुख्य अतिथि डाक्टर शशि बाला सिंह ने छात्रो को प्रेरित किया। नेम पाल सिंह ने छात्रों को रैगिंग रोकने के लिए संस्थान द्वारा उठाए गए प्रयासों के बारे में बताया। संस्थान के प्लेसमेंट अधिकरी प्रोफेसर शरद माहेश्वरी ने छात्रों कैरियर के विकल्पों के बारे में बताया तथा आगामी वर्षों में कडी मेहनत करने की अपील कि, ताकि वह अच्छे करियर के साथ अपनी जिंदगी को उज्जवल बना सकें। संस्थान के मुख्य डीन प्रोफेसर विभूति शरण ने संस्थान के विभिन्न नियमो से नवांगतुक छात्रों को अवगत कराया।

 

Tags: #greaternoida #education