-हादसे के नौकरी कर मोटर साइकिल से लौट रहा था वापस
-घटना के बाद से परिवार में मातम, प्राधिकरण के प्रति लोगों में नाराजगी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः सड़कों पर अवारा घूमने वाले सांड लोगों की जान पर भारी पड़ रहे हैं। दो सांड की लड़ाई में मायचा गांव के 22 वर्षीय युवक सुमित की मौत हो गई। हादसे के दौरान कंपनी में नौकरी कर वह मोटर साइकिल से घर वापस लौट रहे थे। घटना के बाद से जहां एक तरफ परिवार में मातम छाया हुआ है वहीं दूसरी तरफ शहर के लोेगों में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों के प्रति भारी नाराजगी है। घटना छह दिन पूर्व की है।
नौकरी के बाद लौट रहे थे घर
ग्रामीण हरेंद्र भाटी ने बताया कि सुमित सुमित एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे। हादसे वाले दिन शाम को लगभग साढ़े सात बजे नौकरी पूरी कर मोटर साइकिल से वह अपने घर जा रहे थे। इस दौरान सिग्मा सेक्टर के पास दो सांड़ लड़ रहे थे। इस दौरान सांड ने उन पर हमला कर दिया। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने सांड को वहां से भगाया। पुलिस को सूचना देने के बाद उपचार के लिए घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डाक्टरों ने उसे म्रत घोषित कर दिया।
शहर के लोगों में नाराजगी
सड़क पर होने वाली सांड़ की लड़ाई में पहले भी कई लोग जान गंवा चुके हैं। बावजूद इन सांड़ों को पकड़कर गौशाला नहीं भेजा जाता है। अक्सर होने वाली घटना से लोगों में डर व्याप्त होता जा रहा है। लोगों का कहना है कि आवारा जानवरों को पकड़ने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में अलग से विभाग बना हुआ है। प्रति वर्ष करोड़ों रूपये का बजट व्यय होता है। संबंधित विभाग के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं।
Tags : #GNIDA #Death