द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : शहर के सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क में श्री कृष्णजन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण कर की गई। इसके पश्चात द गुरुकुल म्युजिकोलॉजी के बच्चों ने कृष्ण भक्ति पर आधारित गायन , वादन और नृत्य पेश कर समां बांध दिया। शिवानी जोशी, इशिता देवांशी, जहान्वी और आव्या मिश्रा ने अच्युतम केश्वम, ममता ने यशोमति मैया, इशिता देवांशी ने श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम, अर्जुन संदीप मिसरी ने “तुम बिन कौन खबर ले गोवर्द्धन गिरिधारी”, प्रांजल सिंह और देवेश शर्मा ने “बाजे रे मुरलिया बाजे” और हर्ष ने “अरे द्वारपालों, कन्हैया से कह दो” ने बेहतरीन प्रस्तुती दी। वादन में नन्हें मुन्ने बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। शिवाय आनंद मिश्रा, अमोघ, रिधविक शर्मा और बिहान ने तबले पर मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुति दी। अरहैना नृत्यालय के बच्चे अरहैना नृत्य और अनन्या मिश्रा ने कृष्ण भजन – कथक की शानदार प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजन जीआरडीवी राना  इवेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अजीत सिंह शिशोदिया, द गुरुकुल म्युजिकोलॉजी की अध्यक्ष प्रियंका मिश्रा,  संगीत गुरु आनंद मिश्रा, गुरु प्रभाकर देशमुख, नृत्य गुरु फणीश्वर भास्कर, संगीत गुरु उपेन्द्र कुमार, संगीत गुरु संगीत जोशी, बोडो आदि मौजूद रहे।