– लोगों द्वारा की जा रही मांग के बाद भी नहीं हुई नाले की सफाई
– लोगों ने एकजुट होकर बनाई प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन की योजना
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः कासना मुख्य बाजार के पीछे बनाए जाने वाले नाले में गिरकर 15 दिन पूर्व दो साल के बच्चे की मौत हो गई थी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों ने नाले की सफाई कराने के साथ ही पटिया लगाकर नाले को ढ़कने का आश्वासन दिया था। घटना के दो सप्ताह बाद भी प्राधिकरण के अधिकारी अपने वादे पर खरे नहीं उतरे हैं। दोबारा कभी भी घटना हो सकती है। इससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। प्राधिकरण के विरोध में एकजुट होकर लोगों ने आंदोलन की योजना बनानी शुरू कर दी है।
यह हुई थी घटना
कासना व्यापार मंडल के अध्यक्ष रघुराज भाटी ने बताया कि नाले के पास ही कुछ मजदूरों का परिवार रहता था। एक परिवार का दो साल का बेटा नाले के पास ही खेल रहा था। इस दौरान वह नाले में ही डूब गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। नाले में अभी भी गंदगी पड़ी हुई है साथ ही उसे ढ़का भी नहीं गया है।
प्राधिकरण ने बनवाया था नाला
कासना बाजार के पीछे पानी निकासी की समस्या को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा कुछ माह पूर्व नाले का निर्माण कराया गया था। नाले में मिट्रटी डाल एक स्थान पर पानी रोक कर आगे का निर्माण किया जा रहा था। यह कहा गया था कि जल्द ही नाले की सफाई करा नाले को ढ़कने के लिए पत्थर की पटिया लगा दी जाएगी। दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी प्राधिकरण के अधिकारी नाले की सफाई नहीं करा सके हैं। इससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
Tags : #GNIDA #KASNA