-एयरपोर्ट पर यात्री सेवाओं का संचालन अप्रैल 2025 से शुरू होगा
-नोएडा एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू होने की भी संभावना हैं
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जेवर में बन रहे एशिया के सबसे बड़े नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक दिन में 65 फ्लाइट उड़ान भरेंगी। यहां से सिंगापुर, दुबई के लिए भी फ्लाइट मिलेगी। इस संबंध में एक अक्टूबर को एक अहम बैठक होनी है, जिसके बाद फ्लाइट का टाइम व अन्य सारिणी तय की जाएगी। यह बैठक केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय व एयरपोर्ट प्रबंधन के बीच होगी। 1334 हेक्टेयर में बन रहे एयरपोर्ट की शुरूआत एक रनवे से होगी, जिसकी संख्या बाद में बढ़ाई जाएगी।
यात्री सेवा संचालन से होगी लोगों को सुविधा
नागर विमानन मंत्रालय ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यात्री सेवा का संचालन शुरू करने के लिए समय सारिणी तय करने के निर्देश नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को दिए हैं। कंपनी ने एक अक्टूबर को इसके लिए बैठक बुलाई है। बैठक में भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण, महानिदेशक नागरिक विमानन, यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
अप्रैल 2025 में शुरू होगी फ्लाइट
एयरपोर्ट पर यात्री सेवाओं का संचालन अप्रैल 2025 से शुरू होगा। इससे पहले एयरपोर्ट के संचालन के लिए केंद्रीय विभागों की अनापत्ति, ट्रायल आदि होने हैं। इनकी समय सारिणी तय करने की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्रालय ने नियाल को सौंपी है। समय सारिणी तय होने से यात्रियों को सहूलियत होगी।
इस वजह से होगी बैठक
एक अक्टूबर को होने वाली बैठक में यह तय हो जाएगा कि पहले दिन एयरपोर्ट से कितनी फ्लाइट होंगी। इनका संचालन देश के किन शहरों के लिए होगा। इसके साथ पहले ही दिन नोएडा एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू होने की भी संभावना है। सिंगापुर व दुबई के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा की शुरूआत हो सकती है। इससे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मथुरा, आगरा, अलीगढ़ समेत कई अन्य जिलों के लोगों को सुविधा मिलेगी।
Tags: #greaternoida #yamunaauthority #jewar #noida #airport