-लाइट ट्रांसिट ट्रेन फिल्म सिटी से एयरपोर्ट तक चलेगी जिसकी दूरी 14 किलोमीटर है
-रेपिड रेल चलेगी तो इसकी स्पीड 140 किलोमीटर होगी जो कि लांग रन डिस्टेंसेस के लिए होगी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा एयरपोर्ट के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ी सौगात दी है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गाजियाबाद तक चलने वाली नमो भारत रैपिड रेल और मेट्रो लाइन के साथ ट्रैक पर लाइट ट्रांजिट ट्रेन चलने को मंजूरी दे दी गई है। लाइट ट्रांसिट ट्रेन फिल्म सिटी से एयरपोर्ट तक चलेगी जिसकी दूरी 14 किलोमीटर है। प्रस्ताव को अप्रूवल के लिए आवास विकास विभाग उत्तर प्रदेश ने शहरी विकास मंत्रालय को भेजा है। यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक के दौरान प्राधिकरण के अध्यक्ष के समक्ष इस योजना का प्रजेंटेशन भी दिया गया। यह जानकारी यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के सीईओ डाक्टर अरुणवीर सिंह ने दी। उनका कहना है कि भारत सरकार से 2 महीने में मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
दो जोन में होगा विकास
यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने बताया कि नमो रैपिड रेल के लिए दो जोन में विकास किया जाना था। पहले जोन में गाजियाबाद के आरआरटी स्टेशन से नॉलेज पार्क तक और दूसरा जोन नॉलेज पार्क से लेकर जेवर एयरपोर्ट तक का था। अब इन दोनों को इंटीग्रेटेड कर दिया गया है। दोनों एक साथ बनेंगे और साथ ही साथ इसको नोएडा के सेक्टर 51 के लाइन के साथ जोड़ दिया जाएगा। यह पूरा ट्रैक 71 किलोमीटर का होगा। इसमें तीन तरह की लाइन होगी, इसमें रेपिड रेल भी चलेगी। जब रेपिड रेल चलेगी तो इसकी स्पीड 140 किलोमीटर होगी जो कि लांग रन डिस्टेंसेस के लिए होगी। जैसे आईजीआई एअरपोर्ट से लेकर जेवर तक जाना हो या आईजीआई से नोएडा आना हो, जेवर से नोएडा जाना हो या ग्रेटर नोएडा जाना हो, तो जो बड़े बड़े स्टापेज है उनके लिए होगी।
टाइम की फ्रीक्वेन्सी अलग होगी
मेट्रो की स्पीड 40 किलोमीटर होगी। उसी लाइन पर चलेगी, सब कुछ सेम है बस टाइम की फ्रीक्वेन्सी अलग होगी और हर साढ़े 3 मिनट में एक मेट्रो चलेगी। 5 मिनट में एक रेपिड रेल जाएगी और 7 मिनट में एलआरटी भी इसी के साथ जोड़ दिया गया है। जेवर एयरपोर्ट से लेकर के फिल्म सिटी तक ये 14.6 किलोमीटर की लाइन में एलआरटी भी इसी लाइन पर चलेगी।
Tags: #noida #airport #jewar #cmyogi